प्रधानाचार्य का एक वर्ष पूरा
—–
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव के स्वर्णिम कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर महाविद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि इसी महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं और हमेशा से इससे उनका हार्दिक लगाव रहा है।
उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का उनके ऊपर त्रृण है। इसलिए वे इस महाविद्यालय के विकास हेतु हरसंभव मदद उठा रहे हैं। इसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि संस्थान हमारे लिए माँ है। हमें माँ की तरह इसकी सेवा करनी चाहिए।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और नैक मूल्यांकन की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपकुलकचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. ए. के. मल्लिक, डॉ. मिथिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, डॉ. कुमार संतोष, डॉ. अशोक कुमार अकेला, विवेकानंद, नारायण ठाकुर, राजा, मणिष कुमार, सुभम राज, नंदन कुमार भारती आदि उपस्थित थे।