Search
Close this search box.

Sudhir Kakkar नहीं रहे सुधीर कक्कड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नहीं रहे सुधीर कक्कड़

 

उनको मैंने अनुवाद के द्वारा जाना था। कृष्ण मोहन ने कामयोगी के नाम से उनकी मशहूर किताब का अनुवाद किया था। उसके बाद उनकी मीरा और महात्मा पढ़ी। भर्तृहरि पर उनका उपन्यास पढ़ा और नॉन-फिक्शन की कई किताबें।

 

उन्होंने भारतीयों को उस दुनिया से परिचित कराया जिसे वे जानते तो थे लेकिन बात नहीं करना चाहते थे जैसे काम, काम की हसरत या विदेशों में सूखे शौचालयों का प्रयोग।

 

तस्वीर 5 अप्रैल 2017 की है जब वे शिमला में एडवांस स्टडी और साहित्य अकादमी के एक संयुक्त सेमिनार में उद्घाटन वक्तव्य दे रहे थे। मैं भी उसमें एक प्रतिभागी था।

रामाशंकर सिंह की फेसबुक वॉल से साभार।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा