Sehat सेहत संवाद कार्यक्रम 2-6 अक्टूबर, 2021 तक

*सेहत संवाद कार्यक्रम 2-6 अक्टूबर तक*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सेहत केंद्र के तत्वावधान में 2-6 अक्टूबर, 2021 तक सेहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के आयोजन सचिव सह विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसके अंतर्गत प्रतिदिन अपराह्न 3-5 बजे तक निर्धारित विषय पर संवाद होगा। दो अक्टूबर को सेहत के सूत्र, तीन को संतुलित आहार और सेहत, चार को पोषण और मानसिक स्वास्थ्य, पाँच को व्यायाम और आहार एवं छः को युवाओं की स्वास्थ्य समस्याएँ विषयक संवाद सुनिश्चित है।

डाॅ. शेखर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सेहत केंद्र के राज्य नोडल पदाधिकारी सह बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सहायक निदेशक (युवा) आलोक कुमार सिंह करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव करेंगे। मुख्य वक्ता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के पूर्व पीआई एवं पब्लिक हेल्थ एम्पावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन के सीईओ डॉ. विनीत भार्गव होंगे।

कार्यक्रम में एनएसएस, समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि आदि की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

डाॅ. शेखर ने सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में जुड़ने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा। लिंक- https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb है।