RRC के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज में रेड रिबन क्लब की बैठक आयोजित

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर न्यू इंडिया @75 कैंपेन के दूसरे चरण की सफलता के लिए 4 अक्टूबर 2021 को के. पी. महाविद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम चरण के एड्स जागरूकता संबंधित वीडियो प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र सूरज कुमार ने प्रथम स्थान, मोहम्मद आदिल ने द्वितीय स्थान शाहीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही जिला स्तर पर सूरज कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

साथ ही रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में के. पी. कॉलेज के छात्र ने प्रमंडल स्तर पर सूरज कुमार और मोहम्मद आदिल की संयुक्त जोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

केपी महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा द्वितीय चरण की शुरुआत 12 अक्टूबर से की जाएगी । प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला को एड्स विषय पर आधारित थीम दिया गया है। इस थीम पर ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

नोडल पदाधिकारी ने छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक महेंद्र मंडल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. सज्जाद अख्तर, डॉ. अली अहमद मंसूरी, डॉ. विजय पटेल, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. शिवा शर्मा, डॉ. दीपक कुमार, नीरज कुमार निराला, देवाशीष देव, अभिषेक, अभिमन्यु , संत, गजेंद्र दास, महेश, अशोक, सिंटू, नीरज आदि उपस्थित थे।