Search
Close this search box.

PU पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने किया झंडोत्तोलन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय मुख्यालय में झंडोत्तोलन*

पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादवा के नेतृत्व में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय में मनाया गया।

कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने सभी का स्वागत करते हुए कुलपति को झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किया। कुलपति ने अपने संबोधन में विगत वर्षों की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत लंबित प्रमोशन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। सत्रह अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति कर दी गई है। शेष की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए कमिटी का गठन कर दिया गया है। परीक्षा ससमय हो गया है। सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। एजेंसी ने निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को पूर्णिया विश्वविद्यालय को हस्तगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण से पूर्णिया राष्ट्रीय मानचित्र पर आ गया है। अब यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर का एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिसंबर, 2023 तक का सैलरी, पेंशन, आउटर्सोसिंग का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। जो शेष राशि बचे हुए हैं वह सरकार के स्तर से लंबित है। सरकार से राशि प्राप्त होते हीं भुगतान कर दिया जाएगा। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा पुनः यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, प्राक्टर प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, सीसीडीसी डॉ एस एन सुमन, डॉ पटवारी यादव, ज्ञानदीप गौतम, विभागाध्यक्ष डॉ बिनोद कुमार ओझा, संतोष कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी पी के पौद्वार,एन एस एस पदाधिकारी डॉ आर डी पासवान, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ चंद्रकांत यादव आदि उपस्थित थे। एनसीसी यूनिट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE