Day: January 26, 2024

Bihar माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह (At Home) कार्यक्रम में भाग लिया।
Uncategorized

Bihar माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह (At Home) कार्यक्रम में भाग लिया।

Bihar माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह (At Home) कार्यक्रम में भाग लिया।
Poem डाकिये से भेंट। विनय सौरभ।
Uncategorized

Poem डाकिये से भेंट। विनय सौरभ।

डाकिये से भेंट। विनय सौरभ ऐसी तेज़ होती बारिश में तक़रीबन पच्चीस सालों के बाद वे मिलेंगे/यह हैरत होती है सोच कर!/वे मिले मुझे एक दवाई की दुकान पर/बारिश की बौछारों से बचते हुए/बरसों देखे गये उस चेहरे को/भूलना असंभव था!/आप यहां कैसे?/रोमांच से और थोड़े संकोच से/ मैंने पूछा-बहुत मोटे चश्मे के शीशे के भीतर से झांकते हुए/उन्होंने मुझे ताका और एकाएक आ गयी मुस्कान के बीच/कहा कि पहचान में अब दिक्क़त होती है/आप विनय हैं न नोनीहाट वाले?/पहचान लेने की ख़ुशी/उनके चेहरे पर पसर गयी थी/अपने कपड़े का झोला संभालकर/कंधे पर चढ़ाते हुए/उन्होंने मेरे दोनों हाथ थाम लिये/यहां डॉक्टर को दिखाने आये थे/सांस बहुत फूलती है अब/क्या आप यहीं रहते हैं गोड्डा में?/अपनी रौ में बोले जा रहे थे/अपनी जात का डॉक्टर है/पर रहम नहीं है ज़रा भी/ग़रीबों से भी पूरी फ़ीस लेते हैं/हां अब ऐसा ही है , मैंने कहा -अधिकांश डॉक्टर अब किसी...
PU पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने किया झंडोत्तोलन
Uncategorized

PU पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने किया झंडोत्तोलन

*गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय मुख्यालय में झंडोत्तोलन* पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादवा के नेतृत्व में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ विश्वविद्यालय मुख्यालय में मनाया गया। कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने सभी का स्वागत करते हुए कुलपति को झंडोत्तोलन के लिए आमंत्रित किया। कुलपति ने अपने संबोधन में विगत वर्षों की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत लंबित प्रमोशन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। सत्रह अनुकंपा पाल्यों की नियुक्ति कर दी गई है। शेष की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए कमिटी का गठन कर दिया गया है। परीक्षा ससमय हो गया है। सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। एजेंसी ने निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को पूर्णिया विश्वविद्यालय को हस्तगत करा द...
TMBU कुलपति ने किया झंडोत्तोलन
Uncategorized

TMBU कुलपति ने किया झंडोत्तोलन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने 26 जनवरी 2024, को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासनिक कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व माननीय कुलपति महोदय ने शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। माननीय कुलपति महोदय ने झंडोत्तोलन के प्रश्चचात परिसर में उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद विश्वविद्यालय की उच्च्तर प्रगति के बारे में विस्तार से अपनी बातें रखी। कुलपति महोदय ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मियों और आम लोगों का आभार जताया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी माननीय पदाधिकारीगण, विभिन्न संकायों के डीन, विभागों के हेड, कॉलेजों के प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचाारीगण उपस्थित रहे।...
BNMU भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा (बिहार) के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नवंबर एवं दिसंबर- 2023 का वेतन‌ निर्गत कर दिया गया है।
Uncategorized

BNMU भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा (बिहार) के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नवंबर एवं दिसंबर- 2023 का वेतन‌ निर्गत कर दिया गया है।

वेतन जारी ---                                                                     भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा (बिहार) के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नवंबर एवं दिसंबर- 2023 का वेतन‌ निर्गत कर दिया गया है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने झंडोत्तोलन के बाद सर्वप्रथम वेतन से संबंधित संचिका का निष्पादन किया।...
BNMU कुलपति ने किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन। 
Uncategorized

BNMU कुलपति ने किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन। 

कुलपति ने किया गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन।  ------ 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को कुलपति प्रोफेसर डॉ. विमलेन्दु शेखर झा के कर-कमलों से कुलपति पू. 10:05 बजे कुलपति आवासीय कार्यालय परिसर में तथा पू. 10:30 बजे विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मधेपुरा सामाजिक न्याय की धरती है और उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें यहां महान समाजवादी विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय की सेवा का अवसर मिला। वे यहां सेवाभाव से कार्य करेंगे और सरकार एवं समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कुलपति ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें सामाजिक न्याय की धरती पर कुछ कार्य करने का अवसर मिला है। वे पहले से यहां आते रहे हैं और वे जब शिक्षक बने थे, तो बीएनएमयू एलएनएमयू का ही हिस...
BNMU माननीय कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने 75वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
Uncategorized

BNMU माननीय कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने 75वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

BNMU गणतंत्र दिवस समारोह-2024 भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के माननीय कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने 75वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। https://youtube.com/live/t66GoBV1bWk?feature=share