Search
Close this search box.

PU पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. इज़हार हुसैन ने योगदान दिया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. इज़हार हुसैन ने योगदान दिया।* 

नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज, किशनगंज के उर्दू विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इजहार हुसैन ने स्नातकोत्तर उर्दू विभाग, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के विभागाध्यक्ष पद पर गुरुवार को कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय के समक्ष योगदान दिया। विदित हो डॉ इज़हार हुसैन की पहली नियुक्ति 2003 में जे.के. कॉलेज, बिरौल, दरभंगा में हुई थी। उन्होंने अपना स्थानांतरण ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में करा लिया। विश्वविद्यालय ने नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज में पदस्थापित किया था। वरिष्ठता के आधार पर कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने डॉ. इजहार हुसैन को स्नातकोत्तर उर्दू विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम, प्रोफेसर इश्तियाक अहमद, सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रोफेसर चंद्रकांत यादव मौजूद थे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा