Search
Close this search box.

NYK भाषण प्रतायोगिता का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

*भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत सरकार देश के सभी नागरिकों एवं विशेषकर युवाओं के बीच देशभक्त का प्रचार-प्रसार करने हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर देशभक्ति एवं राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई।

भाषण प्रतियोगिता में शांतनु यदुवंशी, अभिनव आनंद
एवं रूपरानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका वेद व्यास कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार, बीएनएमयू के उप कुलसचिव (अकादमिक) डॉ. सुधांशु शेखर एवं मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के अध्यक्ष राहुल यादव ने निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी हुश्न जहां ने बताया कि दस दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता होगी इसमें जिलास्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे। उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर ने कहा कि अभ्यास ही मनुष्य को पूर्ण बनाता है। अतः हमें प्रतियोगिता के पूर्व कठिन अभ्यास करना चाहिए।

उन्होंने कहा जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन महज एक पड़ाव है। मंजिल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईसी सुधांशु कुमार ने किया।

इस अवसर पर लेखापाल कैलाश महंती, ऋषभ राज, स्वाति जोशी, लक्ष्मी रानी, बाबू साहब, इंदल राम, मनीष कुमार आदि ने भाग लिया।

READ MORE