*विकसित भारत क्विज का प्रचार-प्रसार*
बीएनएमयू, मधेपुरा में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता (ऑनलाइन) का प्रचार-प्रसार किया गया और जगह-जगह इसके पोस्टर लगाए गए। इस अवसर पर प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने बताया कि माय भारत पोर्टल एवं माय गवर्मेंट पोर्टल पर नि:शुल्क क्विज प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसकी अंतिम तिथि पंद्रह अक्टूबर तक है। इसलिए बिना समय गंवाए इसमें भाग लेने की जरूरत है।
परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने बताया कि कोसी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमारे युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनबा रहे हैं। आशा है कि क्विज प्रतियोगिता में भी कोसी क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसमें दस मिनट में मात्र बीस वस्तुनिष्ठ प्रश्न को हल करके सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के आदेशानुसार क्विज प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभिन्न जगहों पर प्रचार सामग्रियां बांटी गई हैं।