Search
Close this search box.

NSS लगाई गई सात महापुरुषों की तस्वीरें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*लगाई गई सात महापुरुषों की तस्वीरें*

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय में सोमवार को समाज एवं राष्ट्र की बेहतरीन के लिए योगदान देने वाले सात महिपुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं। इनमें स्वामी विवेकानंद, महात्मा गाँधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर, महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल एवं डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम शामिल हैं।

oplus_12582912

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि एनएसएस के माध्यम से युवाओं को अपने सभी महापुरुषों को जानने-समझने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी उद्देश्य से विभिन्न महापुरुषों की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभाएं एवं परिचर्चाएं आयोजित की जाती हैं और कार्यालय में तस्वीरें भी लगाई गई हैं।

इस अवसर पर परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।इसी कड़ी में एनएसएस कार्यालय में पहली बार महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं। इसके लिए कुलपति प्रो. बी. एस. झा, कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर साधुवाद के पात्र हैं।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE