*पांच नए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्त*
बीएनएमयू , मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु पांच महाविद्यालयों में नए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा का एनएसएस के कार्यों पर विशेष ध्यान है और वे चाहते हैंं कि इससे अधिकाधिक विद्यार्थी लाभन्वित हों। इसके लिए उन्होंने सभी गतिविधियों के नियमित रूप से सुचारू संचालन का निदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य से प्राप्त आवेदनों के आलोक में कुलपति के आदेशानुसार पांच महाविद्यालयों में नए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बी. एन. एम. वी. कॉलेज, मधेपुरा में डॉ. प्रभाकर कुमार (अर्थशास्त्र), आर. एम. कॉलेज, सहरसा में डॉ. अमिष कुमार (इतिहास), आर. जे. एम. कॉलेज, सहरसा में डॉ. रीना कुमारी (रसायनशास्त्र), बी. एस एस. एस. कॉलेज, सुपौल में डॉ. एस. के. वत्स (हिंदी) तथा एच. पी. एस. कॉलेज, निर्मली में डॉ. शिव कुमार पासवान (मैथिली), को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्ति किया गया है।
उन्होंने बताया कि कि नवनियुक्त कार्यक्रम पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा। इन्हें एक माह के अंदर माय भारत पोर्टल पर अपना एवं अपने महाविद्यालय के एक सौ स्वयंसेवकों का पंजीयन कराना होगा।














