Search
Close this search box.

NSS क्षेत्रीय निदेशक के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

क्षेत्रीय निदेशक के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार मंगलवार को मधेपुरा आ रहे हैं। संप्रति निदेशक का पुनः पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली मधेपुरा यात्रा है। इसके पूर्व वे वर्ष 2019 में अपने पुराने कार्यकाल में एक बार मधेपुरा आ चुके हैं। फिर कुछ वर्षों के लिए उनका कोलकाता एवं दिल्ली में प्रतिनियोजन हो गया था। पुनः बिहार-झारखंड का निदेशक बनने के बाद इन्होंने एनएसएस के कार्यों को काफी गति दी है।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सहरसा स्टेशन पर उनकी अगुवानी की जाएगी और शाम में उनको सहरसा के सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह निदेशक सिंहेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। तदुपरांत वे बीएनएमवी महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में उनका सम्मान किया जाएगा। वे साढ़े ग्यारह बजे से कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद तीन बजे से यूवीके कॉलेज, कड़ामा-आलमनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

READ MORE