12 अक्टूबर 2021 (मंगलवार) को पू. 11:00 बजे न्यू इंडिया@75 कार्यक्रम का उदघाट्न स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार द्वारा किया जाना है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा।
सभी मित्रों से अनुरोध है कि उद्घाटन समारोह में बिहार की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। युवा से लेकर वृद्ध तक सबको इस समारोह में शामिल करें।
डायरेक्टर नीचे के लिंक पर कल सुबह 10 :15 तक अवश्य जुड़ें- http://www.indiattitude.net/nacoeventphase2