Madhepura मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 9 मार्च (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*मतदान का का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हो रहे हैं लगातार प्रयास*

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदान का का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हर बूथ में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए रैम्प की व्यवस्था, व्हील चेयर,ज्ञहेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था की गई है।अधिक जानकारी हेतु 1950 पर कॉल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है। इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।

*मतदान सबसे बड़ा पर्व*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व होता है। इसमें हम सबों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें।

 

अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे पहला लोकतंत्र है। हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।

 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की महती भूमिका है।

 

इस अवसर पर समावेशी स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कई नारे दुहराए गए। इसमें ‘स्वीप का पर्व देश का गर्व’, ‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार’, लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी की जा रही है।

*कई नारे लगाए गए*

इस अवसर पर समावेशी स्वीप कार्यक्रम, मधेपुरा के तहत कई नारे लगाए गए। इनमें ‘देश के लिए मतदान’, ‘मतदान करना एक बड़ी जिम्मेदारी अबकी बार 18 की बारी’, ‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार’ आदि नारे शामिल थे।

*दिलाई गई शपथ*

कार्यक्रम के अंत में सबों को शपथ दिलाई गई। “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।”

 

इस अवसर पर इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमिताभ कुमार, अमित कुमार, कुंदन कुमार सिंह, आशुतोष झा, विनीत राज, ललन कुमार, केशव, कृष्णदेव, राकेश, अंकेश, दिलीप, प्रणव, प्रीतम, नितेश, रूपेश, रोहित, मनीष, नीतीश, आलोक, अतुल, नैना, केशव, गौतम, राहुल, प्रदीप, बाबुल, रिंकू, नेहा, विवेक, प्रवीण, सुनीता, अनु, काजल, मनीष, बिट्टू, रितु, सक्षम, सुनील, शुभम, नीतीश, धीरज, राजनंदन, गणेश, एंथोनी राज, अभिषेक, मुन्ना, करण, सत्यम राज, अतिकुर रहमान, राजीव, अभिनव, अनिल, धीरज, आलोक, राजन, अमन, अनुज, राजेश, विक्रम, आदर्श, सौरभ, कृष्णा, गौतम, युवराज, अंकित, रवि, प्रीति, रिया, मौसम, गुलशन, सरोज, अंकित, ज्योतिष, गगन, अंजलि आदि उपस्थित थे।