Search
Close this search box.

Madhepura प्रेरणा-सत्र का आयोजन* परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने समाज एवं जिले का नाम रौशन करें : डीडब्ल्यूओ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*प्रेरणा-सत्र का आयोजन*

परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने समाज एवं जिले का नाम रौशन करें : डीडब्ल्यूओ

मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को प्रेरणा-सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।

*चल रही हैं कई योजनाएं*
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) रामकृपाल प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं। विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने समाज एवं जिले का नाम रौशन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्री मैट्रिक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं और प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निःशुल्क छात्रावास, आहार, पाठ्य-सामग्री, आनलाइन क्लास फेसिलिटी उपलब्ध है।

*प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में लें नामांकन*
मुख्य अतिथि कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका ने बताया कि बीएनएमयू कैम्पस में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग और बीपीएससी की तैयारी हेतु 60-60 छात्रों का एक-एक बैच संचालित हो रहा है। विद्यार्थी इसमें नामांकन ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में निःशुल्क कोचिंग सहित परीक्षा पूर्व तैयारी करवायी जाती है और मुफ्त पाठ्य-सामग्रियां दी जाती हैं। यहां जो विद्यार्थी 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएंगे, उन्हें तीन हजार रुपया भी दिया जाएगा।

*नेट एवं पीएचडी की तैयारी हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध*
विशिष्ट अतिथि उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बिहार सरकार ने बीएनएमयू में मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लाना है। इसमें स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में नेट, गेट, जेआरएफ, पीएच. डी. आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग ) की व्यवस्था है। इसमें 60-60 विद्यार्थियों का दो बैच संचालित किया जा रहा है। केंद्र में आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है‌।

*योजनाओं की लें जानकारी*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चलाईं जा रही है। इन योजनाओं की समुचित सूचना लाभार्थियों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक रहें। सभी विद्यार्थी विभिन्न योजनाओं की समुचित जानकारी प्राप्त करें, उसमें आवेदन दें तथा उसका समुचित लाभ उठाएं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. पूनम यादव, अमित कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, मनोज कुमार यादव, अरविन्द प्रसाद यादव, रमेश कुमार, विनय कुमार, सदानंद यादव, दिनेश प्रसार, राजेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार झा, सुभाष चन्द्र कामत, रीना सिन्हा, देवेन्द्र कुमार, अभय कुमार, मनोज भटनागर, अमरेन्द्र कुमार अमर, रत्नाकर भारती, मो. सोहेब आलम, अरविन्द कुमार यादव और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE