Search
Close this search box.

Madhepura भूपेंद्र विशेषांक के लिए निर्धारित समय सीमा में ही दो दर्जन से अधिक रचना प्राप्त।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*भूपेंद्र विशेषांक के लिए निर्धारित समय सीमा में ही दो दर्जन से अधिक रचना प्राप्त* 

*वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश,शिक्षा मंत्री सहित आधे दर्जन विश्वविद्यालय की प्रतिनिधित्व रचना उपलब्ध*

एक फरवरी को सिंहेश्वर प्रखंड के कतराहा,बैरबना में आयोजित प्रखर समाजवादी भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह के अवसर पर भूपेंद्र विशेषांक युवा सृजन पत्रिका के प्रकाशन की तैयारी जोर शोर से शुरू है।युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि पत्रिका के लिए 18 दिसंबर से पत्राचार कर भूपेंद्र बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़ी रचना दस जनवरी तक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था।जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि निर्धारित समय सीमा में ही उम्मीद से ज्यादा रचना प्राप्त हुई दो दर्जन से अधिक प्राप्त रचना में जहां बीस से ज्यादा आलेख है वहीं आधे दर्जन भर कविता भी हैं।

*वरीय पत्रकार उर्मिलेश, शिक्षा मंत्री सहित कई नामचीन रचनाकारों की रचना से बढ़ेगा विशेषांक का महत्व*

भूपेंद्र बाबू विशेषांक युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक राठौर ने कहा कि इस अंक के लिए चर्चित वरीय पत्रकार उर्मिलेश जी, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, पूर्व जिला जज ,चर्चित टिप्पणीकार डॉ राम लखन सिंह यादव , पूर्व प्रति कुलपति, प्रधानाचार्य,सहित देश अलग अलग राज्यों के विश्वविद्यालयों से शिक्षकों एवम् शोधार्थी ने रचना भेजी है।

*भूपेंद्र बाबू पर केंद्रित महत्वपूर्ण संकलन साबित होगा भूपेंद्र विशेषांक*

राठौर ने कहा कि स्थानीय,प्रांतीय एवम राष्ट्रीय फलक के रचनाकारों की रचनाओं वाला यह विशेषांक भूपेंद्र बाबू के ऊपर केंद्रित महत्वपूर्ण संकलन साबित होगा
प्राप्त सारी रचनाएं एक से बढ़कर एक है।इन रचनाओं के संकलन से भूपेंद्र बाबू को जानने का और वृहद सामग्री एकत्रित हो सकेगी।

राठौर ने कहा कि भूपेंद्र बाबू विशेषांक प्रकाशन के बहाने आधे दर्जन राज्यों के विश्वविद्यालय से प्राप्त रचनाएं इस बात की सूचक है कि राष्ट्रीय फलक पर आज भी भूपेंद्र बाबू को जानने वालों की मजबूत भागीदारी है। राठौर ने बताया कि विशेषांक की तय सीमा अब समाप्त हो गई है।अब प्रकाशन की अगली कड़ी पर टीम सक्रिय हो गई है।

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण

[the_ad id="32069"]

READ MORE

षष्ठम् दीक्षांत समारोह (6th Convocation) दिनांक- 19.02.2025 में सहभागिता हेतु डिग्री/उपाधि प्राप्तकर्ताओं को (जिनके द्वारा विहित प्रपत्र में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया गया है) को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला पीला अंगवस्त्रम् एवं Entry Pass (Food Coupon सहित) के वितरण