जयंती पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर
——
बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी 101वीं जयंती पर याद किया गया। इस अवसर पर मधेपुरा यूथ ऐसोसिएशन (माया) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय अतिथिशाला परिसर में कर्पूरी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा एवं केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जनजन के नेता थे। उनके विरोधी दलों के सदस्य भी उनका सम्मान करते थे।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी सादगी, कर्मठता एवं ईमानदारी के प्रतिनिधि थे। उनका समाज के सभी वर्गों में सम्मान है।
विषय प्रवेश करते हुए कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव ने कहा कि कर्पूरी मात्र पिछडों के नेता नहीं थे, बल्कि वे पूरे समाज एवं राष्ट्र के नेता थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि 17 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि से प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग अपेक्षित है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर एक अति सामान्य परिवार से आगे बढ़कर बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और लोगों ने उन्हें जननायक की उपाधि से विभूषित किया।
पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर आम जनता से जुड़े जमीनी नेता थे।
सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति में सेवा एवं त्याग का कीर्तिमान स्थापित किया।
विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सच्चे समाजवादी थे।
अभिषद् सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि जो समाज के लिए कार्य करते हैं, उन्हें देर-सबेर सम्मान अवश्य मिलता है।
इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद अहिल्या देवी, पूर्व कुलसचिव प्रो. शचीन्द्र, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व विभागाध्यक्ष . अरूण कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, क्रीड़ा परिषद् के उपसचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद आशीष, अजय कुमार वार्ड पार्षद, अंशुमान यादव, अनंत प्रताप, साजन कुमार, गुलशन कुमार, राजेश कुमार, पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India