Madhepura नौ पुस्तकों का लोकार्पण*

*नौ पुस्तकों का लोकार्पण*

बुधवार (24 जनवरी) को केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रो. शचीन्द्र की नौ पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इनमें भारत की जाति-प्रथा : एक संवैधानिक व्याख्या, मनुस्मृति की तार्किक अध्ययन विधि एवं भारतीय चतुष्पदीय द्वन्द्ववादी सामाजिक ज्ञानात्मक तर्क-प्रणाली सद्य: प्रकाशित है। अन्य छः पुस्तकें पूर्व प्रकाशित हैं।

लोकार्पण समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं पूर्व कुलसचिव प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पुस्तकों में संबंधित विषयों का बारीकी से वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है।

 

मुख्य अतिथि मानविकी संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी पुस्तकें समाज एवं राष्ट्र के लिए उपयोगी हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने किया। संचालन माया के अध्यक्ष राहुल यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने किया।

इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, अभिषद् सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, डॉ. अरूण कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अहिल्या देवी, सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद आशीष, अजय कुमार वार्ड पार्षद, अंशुमान यादव, अनंत प्रताप, साजन कुमार, गुलशन कुमार, राजेश कुमार, पाण्डेय आदि उपस्थित थे।