ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित
डॉ. राममनोहर लोहिया पुण्यतिथि पर समता ट्रस्ट, भोपाल की ओर से आभासीय (ऑनलाइन) मोड में डॉ. लोहिया की हिमालय नीति विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीएसडी, नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक अशोक पंकज ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया हिमालय को सामरिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते थे। उनका विचार था कि भारत सरकार को हिमालय को लेकर ठोस नीति बनाते हुए एक स्वतंत्र मंत्रालय का गठन करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी चिंतक एवं राजनेता रघु ठाकुर ने कहा कि डॉ. लोहिया ने हमें चीन की साम्राज्यवादी नीतियों के खिलाफ आगाह किया है। चीन कभी भी भारत का भरोसेमंद पड़ोसी नहीं रहा है। चीन की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना आत्मघाती कदम है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवा श्रीवास्तव ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन मदन जैन ने की। इस अवसर पर बीएनएमयू, मधेपुरा के डॉ. सुधांशु शेखर सहित कई शिक्षक, शोधार्थी एवं समाजकर्मी उपस्थित थे।