स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-24 की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 10.05.2024 को समाप्त हो चुकी है।
अतएव सभी विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों से अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार अपने विभाग / महाविद्यालय के स्तर पर अपने-अपने छात्रों के लिए दिनांक- 20.05.2024 से ऑफलाईन/ऑनलाईन मोड में वर्गारम्भ प्रारंभ कर पाठ्यक्रम पूरा की जाय ताकि ससमय परीक्षा ली जा सके।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India