आयुक्त कार्यालय, कोशी प्रमंडल, सहरसा
पत्रांक-
प्रेषकः-
आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा।
सेवा में, जिला पदाधिकारी, सहरसा /सुपौल / मधेपुरा।
सहरसा, दिनांक:-विषय :- शीतलहर को देखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण के संबंध में।
प्रसंग :-इस कार्यालय का पत्रांक-03/गो०, दिनांक-03.01.2024.
महाशय,
उपर्युक्त विषय प्रसंगाधीन पत्र में शीतलहर को देखते हुए दिनांक- 31.01.2024 तक तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण किया गया था। उक्त पत्र के अंतिम पारा में निदेश दिया गया है “शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि में (09:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे”।
अतः उक्त के स्थान पर ” शिक्षक अपने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य 04:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहकर निष्पादित करेंगे” यह पढ़ा जाय। शेष यथावत् रहेंगे।
विश्वासभाजन आयुक्त, 6/1/24 कोशी प्रमंडल, सहरसा।
ज्ञापांक- 06. दिनांक-6.1.24 को सूचनार्थ एवं प्रतिलिपिः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा /मधेपुरा /सुपौल आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।
आयुक्त, 1/124, कोशी प्रमंडल, सहरसा
आयुक्त कार्यालय, कोशी प्रमंडल, सहरसा
पत्रांक : ज्ञापांक- 06., दिनांक-6.1.24
प्रेषक : आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा।
सेवा में, जिला पदाधिकारी, सहरसा /सुपौल / मधेपुरा। दिनांक:-विषय :- शीतलहर को देखते हुए दिनांक 31.01.2024 तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण के संबंध में।
प्रसंग :-इस कार्यालय का पत्रांक-03/गो०, दिनांक-03.01.2024.
महाशय,
उपर्युक्त विषयक प्रसंगाधीन पत्र में शीतलहर को देखते हुए दिनांक- 31.01.2024 तक तक विद्यालय अवधि के शिक्षण कार्य का पुर्ननिर्धारण किया गया था। उक्त पत्र के अंतिम पारा में निदेश दिया गया है “शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि में (09:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे”।
अतः उक्त के स्थान पर ” शिक्षक अपने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य 04:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहकर निष्पादित करेंगे” यह पढ़ा जाय। शेष यथावत् रहेंगे।
विश्वासभाजन आयुक्त, 6/1/24 कोशी प्रमंडल, सहरसा।
सूचनार्थ एवं प्रतिलिपिः- जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा /मधेपुरा /सुपौल आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India