Search
Close this search box.

BSACS बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा आयोजित युवा चलचित्र – 2022 (लघु फिल्म प्रतियोगिता) में भाग लेने के लिए सामान्य निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा आयोजित युवा चलचित्र – 2022 (लघु फिल्म प्रतियोगिता) में भाग लेने के लिए सामान्य निर्देश :*

1. बिहार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. लघु फिल्म एकल अथवा ग्रुप में बनाया जा सकता है।
3. फिल्म हिंदी/मगही/भोजपुरी/मैथिलि में प्रस्तुत की जा सकती है।
4. लघु फिल्म का Sub-Title अंग्रेजी में होना अनिवार्य है।
5. लघु फिल्म अधिकतम 03 मिनट (भूमिका एवं क्रेडिट को छोड़कर) का होना चाहिए।

*6. लघु फिल्म में आपका एवं महाविद्यालय का नाम अनिवार्य रूप से हो।*

*7. फिल्म Google Drive Link के माध्यम से समिति के अधिकारिक E-mail ID bsacssocialmedia@gmail.com पर भेजना अनिवार्य है।*

*8. 30 सितंबर, 2022 तक भेजे गए सभी फिल्म मान्य होंगे। अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में भेजा फिल्म मान्य नहीं होंगा।*

*लघु फिल्म का विषय (निम्न में से कोई एक) :*
1. एचआईवी के प्रति युवाओं में सुरक्षित व्यहवहार सृजन करना।
2. उच्च जोखिम में रह रहे लोगों को एच०आई०वी० के प्रति जागरूक करना।
3. आईसीटीसी केंद्र में उपलब्ध सेवाएं एवं एच.आई.वी. जाँच बढ़ने के सम्बन्ध में जरुक करना।
4. कंडोम प्रयोग को महत्व एवं व्यवहारगत कराना।
5. सुरक्षा क्लिनिक, यौन जनित संक्रमण रोग एवं उपचार के सम्बन्ध में जागरूक करना ।
6. एआरटी केंद्र एवं इसमें उपलब्ध सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करना।
7. एच.आई.वी. एवं एड्स (प्रिवेंशन एंड कण्ट्रोल) अधिनियम, 2017 के महत्व की जानकारी देना।
8. निःशुल्क एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 का महत्व एवं लाभ।
9. स्वैच्छिक रक्तदान में युवाओं की भूमिका।
10. किशोरावस्था में बदलाव एवं युवा-स्वास्थ्य के विषय में।
11. एच.आई.वी. संक्रमित गर्भवती माँ से होने वाले शिशु में संक्रमण से रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाना।

*सभी प्रतिभागी सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा भेजे गए मेल में निम्न अवश्य हों :*
1. आपका नाम
2. आपके महाविद्यालय का नाम
3. आपका मोबाइल नंबर
4. आपके द्वारा बनाया गया फिल्म जरुर अटैच करें।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।