याद किए गए भूपेंद्र नारायण मंडल
बीएनएमयू, मधेपुरा में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी जननेता भूपेंद्र नारायण मंडल को 120वें जन्मदिवस पर 01 फरवरी, 2023 को याद किया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामान्य प्रशासन विभाग परिसर स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण ने कहा कि भूपेंद्र बाबू समाजवाद की जीती-जागती मिसाल थे। वे केवल सिद्धांत: नहीं, बल्कि व्यवहार में भी समाजवादी थे। उनका समाजवाद जमीन से जुड़ा हुआ है और वह झोपड़ी एवं बैलगाड़ी से निकला है।
कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने राजनीति में ईमानदारी, सेवा एवं त्याग का प्रतिमान स्थापित किया। वे दूसरों के दुख-दर्द को पहचानते थे और हमेशा उसे दूर करने को तत्पर रहते थे।
साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भूपेन्द्र बाबू राम मनोहर लोहिया के अत्यंत करीबी थे।
कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका ने कहा कि भूपेंद्र बाबू राजनीति की काली कोठरी से रहकर भी बेदाग रहे।
कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा हमारा यह सौभाग्य है कि हमारा विश्वविद्यालय भूपेंद्र बाबू के नाम पर स्थापित है।
इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. गजेन्द्र कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. इम्तियाज अंजुम, डॉ. अबुल फजल, डॉ. अभय कुमार, दीनानाथ मेहता, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डा. सच्चिदानंद यादव, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, डॉ. राजेश्वर राय, रंजन यादव, सारंग तनय आदि उपस्थित थे।