*सूचना एवं आमंत्रण*
सेवा में,
1. प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा
2. समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सह विश्वविधालय नोडल पदाधिकारी, आरआरसी, बीएनएमयू, मधेपुरा
3. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा सह जिला नोडल पदाधिकारी, न्यू इंडिया@75
4. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज-मधेपुरा
5. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा
6. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज-सुपौल
7. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, डिग्री काॅलेज, सुपौल
8. महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी, के. पी. काॅलेज, मधेपुरा
9. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी-सह-जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी
10. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (रक्त अधिकोष)
11. जिला युवा पदाधिकारी (नेहरू युवा केंद्र संगठन)
12. डाॅ. ए. के. मल्लिक, अर्थपाल, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा
13. डाॅ. गजेंद्र कुमार, महाविद्यालय निरीक्षक (कला), बीएनएमयू, मधेपुरा एवं अधीक्षक, टाटा-आयरण एवं स्टील छात्रावास, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा
14. डाॅ. जवाहर पासवान, सिंडिकेट सदस्य, बीएनएमयू, मधेपुरा एवं अधीक्षक, राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा
15. डाॅ. वीणा कुमारी, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा
16. डाॅ. उपेंद्र प्रसादयादव, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस एवं अध्यक्ष, मैथिली विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा
17. खुशबु शुक्ला, कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस, इकाई- ii, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा
18. डाॅ. स्वर्ण मणि, कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस, इकाई- iii, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा
19. लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, एनसीसी पदाधिकारी, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा
20. निशा कुमारी, ब्रांड एम्बेसडर, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा
21. सौरभ कुमार, ब्रांड एम्बेसडर, टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा
सूचित करना है कि भारत सरकार ने वर्ष 2022 में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना ने न्यू इंडिया@75 कैंपेनिंग कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने जिला स्तर पर गठित कार्यकारी समूह की ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के साथ बैठक 8 अगस्त, 2021 को अपराह्न 12 : 30 बजे से प्रधानाचार्य कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई है।
सभी सदस्यों से अनुरोध है कि आप ससमय बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।
( *डाॅ. सुधांशु शेखर*)
संयोजक
( *डाॅ. के. पी. यादव*)
प्रधानाचार्य















