BNMU शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक

मधेपुरा। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 6 जनवरी, 2024 (शनिवार) को संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज मधेपुरा में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अनुदानित कॉलेज कर्मियों ने अनुदान नहीं वेतन मान की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन कर सरकार पर दबाव डालने का निर्णय लिया। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देव प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विवि अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार ने कहा कि तीन दशक से बिना वेतन के काम कर रहे शिक्षक और कर्मियों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा परीक्षाफल आधारित अनुदान देना शुरू किया। कॉलेज कर्मियों को लगा कि अब उनलोगों को वेतनमान भी जल्द दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अनुदान की राशि इतनी कम है कि इससे कुछ भी काम नहीं हो सकता। ऐसे में सरकार पर दबाव बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करना जरूरी है। आयोजित बैठक में शिक्षक और कर्मियों ने आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि नौ जनवरी को सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने अपने कॉलेज में काला बिल्ला लगाकर कार्य संपादित करेंगे। 12 जनवरी को बीएनएमयू मुख्यालय में विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। इसमें विवि के अधीन सभी कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे। जबकि 30 और 31 जनवरी को पटना में राज्यव्यापी आंदोलन में सभी शिक्षक और कर्मचारी भाग लेंगे। संघ के विवि मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार परमार और सचिव प्रो. अभय कुमार ने कहा कि संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी जब तक एकजुट होकर आंदोलन तेज नहीं करेंगे तो राज्य सरकार के स्तर से हमसबों की समस्या का स्थाई समाधान होना संभव नहीं है। àडॉ. परमार ने कहा कि हम सभी पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से बिना वेतन अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार कॉलेज कर्मियों की समस्या का अब तक स्थाई समाधान नहीं कर सकी। ऐसे में अब जरूरत है एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की। संगठन के राज्य स्तरीय नेताओं ने भी अब राज्य सरकार से दो दो हाथ करने का संकल्प ले लिया है। बैठक में प्रो. लीला कुमारी, प्रो. भीम कुमार, प्रो. सदानंद यादव, प्रो. देवेंद्र यादव, प्रो. राजेश्वर यादव, प्रो. पुरुषोत्तम यादव, प्रो. अरुण कुमार यादव, निरंजन कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. विजय यादव सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि सरकार को कॉलेज कर्मियों की परेशानी को समझना चाहिए। तीन दशक से अधिक समय से बिना वेतन के काम करने से उनकी आर्थिक हालत काफी दयनीय हो गयी है। इससे शिक्षा की व्यापकता पर प्रतिकुल असर पड़ने लगा है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा परीक्षाफल आधारित अनुदान दी जा रही है जो कि काफी कम है। साल में एक बार काफी कम राशि दी जाती है। इससे परिवार का भरण पोषण व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों के समर्थन में कई विधायक और विधान पार्षद भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुदान के बदले वेतनमान की मांग पर अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

– डॉ. संजय कुमार परमार, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, सी. एम. साइंस कॉलेज, मधेपुरा