Search
Close this search box.

BNMU युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। एनएसएस शिविर में अधिकाधिक भागीदारी की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*एनएसएस शिविर में अधिकाधिक भागीदारी की अपील*

अपना जीवन राष्ट्रसेवा में लगाएं : प्रधानाचार्य

मानव जीवन में राष्ट्र का महत्व सर्वोपरि है। अतः हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम अपना जीवन राष्ट्रसेवा में लगाएं। इस दिशा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से हम काफी कार्य कर सकते हैं।

यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे एनएसएस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

*13-19 सितंबर तक एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर*
प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में एनएसएस के माध्यम से लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13-19 सितंबर तक एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित है। इसमें विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलेगा और वे सामाजिक सरोकारों से जुड़ सकेंगे। इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस शिविर में भाग लेना चाहिए।

*समन्वयक करेंगे उद्घाटन*
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि मंगलवार को शिविर का उद्घाटन समारोह निर्धारित है। इसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभय कुमार उद्घाटनकर्ता और केपी कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के उप सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार करेंगे।

*विभिन्न विषयों पर होगी परिचर्चा*
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विषयों पर परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन मंगलवार को एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार एनएसएस : उद्देश्य एवं कार्य विषय पर व्याख्यान देंगे। दूसरे दिन बुधवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी का महत्व पर प्रकाश डालेंगी और डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह लोकतंत्र एवं मानवाधिकार विषय पर व्याख्यान देंगे। तीसरे दिन गुरुवार शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद शिक्षा : अर्थ, उद्देश्य एवं महत्व विषय पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान युवाओं की मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं समाधान विषय पर व्याख्यान देंगे।

उन्होंने बताया कि चौथे दिन शुक्रवार को क्रीड़ा परिषद् के उप सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र एड्स एवं युवाओं की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं विषय पर और पांचवें दिन शनिवार को केपी कालेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान शिक्षा और सामाजिक न्याय विषय पर चर्चा करेंगे। छठे दिन रविवार को निदेशक आईक्यूएसी डॉ. नरेश कुमार पर्यावरण- संरक्षण विषय पर व्याख्यान देंगे। सातवें दिन सोमवार को सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रस्तुति होगी और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

*पूर्णतः निःशुल्क है शिविर*

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि कोसी के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को उचित अवसर देने की जरूरत है।इसी उद्देश्य से एनएसएस का शिविर आयोजित किया गया है, जो पूर्णतः निःशुल्क है।

इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, संजीव कुमार, प्रेरणा, शिवानी प्रिया, पुनीता कुमारी, मोनिका जोशी, अंजलि, जुगनू, मिथिलेश, उदय, विमल, झूमा, नूतन कुमारी, जूही कुमारी, गायत्री कुमारी, कोमल कुमारी, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE