BNMU *भूपेंद्र बाबू के समाजवाद में सामाजिक विकास की संभावना है : पूर्व मंत्री

*भूपेंद्र बाबू के समाजवाद में सामाजिक विकास की संभावना है* ….पूर्व मंत्री

——–

 

गुरुवार को सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत बैहरी पंचायत के कतराहा में भूपेंद्र विचार मंच और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 121 वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रति कुलपति प्रो डॉ के के मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ,मुख्य अतिथि सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल,पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला,पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा,पूर्व कुलसचिव कपिलदेव यादव ,पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो सच्चिदानंद यादव,पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद आदि ने संयुक्त रूप से भूपेंद्र बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

 

*भूपेंद्र बाबू समाजवाद के अमिट हस्ताक्षर*

 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने भूपेंद्र बाबू की 121 वीं जयंती का उद्घाटन करते हुए कहा कि भूपेंद्र बाबू समाजवाद के अमिट हस्ताक्षर हैं।उनके समाजवाद में समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों की चिंता हमेशा रही।आज के विषम दौर में उनके समाजवाद पर चिंतन मनन समय की मांग है।

*कोसी को हमेशा रहेगा भूपेंद्र बाबू पर नाज*

 

भूपेंद्र जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सिंहेश्वर विधायक शून्य काल के सभापति रहे चंद्रहास चौपाल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू कोसी के अनमोल रत्न रहे ।उनका समाजवाद आज चर्चा में आना चाहिए जिससे उसकी उपयोगिता और सार्थक हो।

 

*भुपेंद्र बाबू का जीवन ही रहा समाजवाद को समर्पित*

पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला और पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का जीवन ताउम्र समाजवाद को समर्पित रहा ।यही कारण था कि डॉ लोहिया के वो लाडले रहे।जीवन संघर्ष सदैव समाज मे आदर्श स्थान बनाए रखे।आज उनके समाजवाद की जड़ों को मजबूत करने की जरूरत है।

पूर्व कुलसचिव प्रो कपिलदेव प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेंद्र बाबू जैसी हस्ती युग में पैदा होती है समाज के प्रति उनकी चिंता और पहल सदैव प्रेरक रहेगी।

कार्यक्रम को विचार मंच के उपाध्यक्ष पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो सच्चिदानंद यादव,पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र ने कहा कि भूपेंद्र बाबू की जयंती के द्वारा उनके जीवन पथ पर चर्चा से निकली बात दूर तक जाएगी यही प्रयास है।कार्यक्रम को प्रखर समाजसेवी चंद्रशेखर,प्रांतीय किसान नेता कामरेड रमन, सीपीआई जिला मंत्री विद्याधर मुखिया,प्रांतीय वाम नेता गणेश मानव,शंभू क्रांति,कामरेड शैलेंद्र सुमन,विनिता भारती, डॉ राजेश रतन मुन्ना,राजद नेता सुरेश यादव,सेवा निवृत शिक्षक रामजी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

*विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम आवाम तक ले जाने वाला प्लेटफार्म*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल ने कहा कि भूपेंद्र विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम आवाम तक ले जाने वाला प्लेटफार्म है।यह लगातार उनके विचारों के प्रचार प्रसार में सक्रिय है।विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव और स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह ने अतिथियों का अंगवस्त बुके से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन एक मिल का पत्थर साबित होगा।

‘ *सबके भूपेंद्र बाबू ‘ भूपेंद्र बाबू को संक्षिप्ता में जानने का देगा मौका*

भूपेंद्र नारायण मंडल की 121 वीं जयंती समारोह में युवा सृजन क्लब के प्रमंडलीय महासचिव और विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर द्वारा संग्रहित *सबके भूपेंद्र* बाबू शीर्षक के संक्षिप्त जीवनी का विमोचन पूर्व मंत्री,विधायक,पूर्व विधान पार्षद,प्रतिकुलपति सहित सभी अतिथियों ने किया।पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राठौर द्वारा संग्रहित और रचित तक संक्षिप्त जीवनी भूपेंद्र बाबू को जानने का सुअवसर प्रदान करेगा।इस अवसर पर प्रो निखिलेश सिंह, शशि भूषण सिंह,इंद्रभूषण,गुलाब मंडल ,मनोज सिंह,शिव कुमार सिंह,रमेश सिंह,गजेंद्र सिंह,धनेश सिंह ,शंभू शरण भारतीय,सियाराम यादव मयंक, मणि भूषण वर्मा,प्रो सिद्धेश्वर काश्यप सहित बड़ी संख्या में अतिथि और ग्रामीण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव और विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।