बैठक शुक्रवार को
——
विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आवश्यक बैठक कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव की अध्यक्षता में 22 सितंबर, 2023 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार में निर्धारित है। उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने इस आशय का पत्र भी जारी कर दिया है। पत्र में सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि ससमय बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
