*बैठकें स्थगित*
———-
अभिषद् (23 अक्टूबर), पद सृजन, अंतर्लीनीकरण एवं सेवा संपुष्टि समिति (21 अक्टूबर) और विद्वत परिषद् (20 अक्टूबर) की बैठक अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह जानकरी कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने दी।
