BNMU बीएनएमयू, मधेपुरा में पीएच. डी. पंजीयन प्रपत्र पर पंजीयन तिथि के साथ-साथ पीएच. डी. पंजीयन संख्या अंकित करने के संबंध में आवश्यक निर्णय हेतु समिति का गठन

समिति का गठन

बीएनएमयू, मधेपुरा में पीएच. डी. पंजीयन प्रपत्र पर पंजीयन तिथि के साथ-साथ पीएच. डी. पंजीयन संख्या अंकित करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस संबंध में विद्वत परिषद् की बैठक 23.12. 2020 की का. सं. 09 में लिए गए निर्णय के आलोक में विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन कर समुचित सुझाव देने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार यादव इसके अध्यक्ष और उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर सचिव बनाए गए हैं।

समिति में मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष लम्बोदर झा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद एवं उप कुलसचिव (पंजीयन) डाॅ. दीनानाथ मेहता समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समिति निदेशानुसार संबंधित मामलों के सभी पहलुओं का गहन अध्ययन कर आपसी विचार-विमर्श के बाद अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन अकादमिक शाखा कार्यालय में अग्रेतर कार्यार्थ जमा कराएगी।