BNMU पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित #पर्यावरण की रक्षा हम सबों का कर्तव्य है : प्रधानाचार्य

*पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित*

पर्यावरण की रक्षा हम सबों का कर्तव्य है। इसके लिए हम सभी वर्ष में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसकी नियमित रूप से देखभाल भी करें।

यह बात प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने कही।
वे सोमवार को टीपी कॉलेज, मधेपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम हिन्दी विभाग के स्नातकोत्तर की आंतरिक परीक्षा के अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क के तहत किया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी लोगों को पौधा लगाना चाहिए। धरती पर हरियाली रहने से ही जीवन में खुशहाली आएगी।

विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी ने कहा कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है। यह एक सराहनीय कदम है। सभी विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करें।

 

इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. प्रकृति राय के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के डाॅ. अमरेंद्र कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, प्रमोद कुमार, स्वाति कुमारी, आलोक कुमार, वशिष्ट कुमार, रश्मि कुमारी, श्रुति कुमारी, चंदा भारती, अनु कुमारी, रानी कुमारी, साक्षी,नेहा कुमारी, रिमझिम कुमारी, रोशन कुमार, अंजलि कुमारी, शंकर कुमार, प्रीतम कुमारी, शिल्पा कुमारी, निकिता कुमारी आदि उपस्थित थे।