नोडल पदाधिकारी बने मोहित गुप्ता
रसायनशास्त्र विभाग, ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर (सुपौल) में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता को बीएनएमयू, मधेपुरा का नया नोडल पदाधिकारी (सामान्य) बनाया गया है। वे यूएमआईएस को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का संपादन करेंगे। बीएनएमभी महाविद्यालय, मधेपुरा में भौतिकी के प्रोफेसर शशिभूषण पूर्ववत नोडल पदाधिकारी (यूएमआईएस) का कार्य करते रहेंगे। निवर्तमान नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार की सेवा उनके पैतृक महाविद्यालय एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा वापस कर दी गई है।
उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. गुप्ता बीपीएससी की अनुशंसोपरांत जनवरी, 2018 में नियुक्त हुए हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।