Search
Close this search box.

BNMU दीक्षा स्थल पर कुलपति ने किया झंडोत्तोलन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दीक्षा स्थल पर कुलपति ने किया झंडोत्तोलन

बीएनएमयू, मधेपुरा में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रशासनिक परिसर अवस्थित दीक्षा स्थल पर संपन्न हुआ, जहां हां पूर्वाह्न 10:15 बजे कुलपति प्रो. बी. एस. झा के कर-कमलों से राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कुलपति ने कहा कि संविधान हमें अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य की भी सीख देता है। यदि हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का सम्यक् निर्वह्न करेंगे, तभी हमारे समाज एवं राष्ट्र का विकास होगा और वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना साकार होगा।

उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में बीएनएमयू के समग्र विकास हेतु कई सार्थक कदम उठाए गए हैं। इसका सुखद परिणाम है कि आज की कई मामलों में विश्वविद्यालय राज्य में प्रथम स्थान पर आ गया है।

इस अवसर पर मेजर गौतम कुमार एवं ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ. पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने जन-गण-मन के सामूहिक गायन में भाग लिया।

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी चतुर किस्कू, डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार, कुलानुशासक डॉ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप