Search
Close this search box.

BNMU *डॉ. ललित नारायण मिश्र ने दिया वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*डॉ. ललित नारायण मिश्र ने दिया वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान*

 

आर. एम. कॉलेज, सहरसा में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को बीएनएमयू के वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान किया। इनकी नियुक्ति राज्यपाल सचिवालय, बिहार राजभवन, पटना के पत्रांक- बीएसयू (एफओ-एलएनएमयू)- 07/2024- 312/रा.सं.(1), दिनांक-21.02.2024 के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के की गई है।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम, विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, बीएओ डॉ. अरूण कुमार झा, उपकुलसचिव (पंजीयन) दीनानाथ मेहता, उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. अशोक कुमार सिंह, ई. रीतेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. मिश्र ने वर्ष 1983 में आर. एम. कॉलेज, सहरसा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था और वे वर्ष 1994 में एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ. मिश्र ने महाविद्यालय में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया है। वे वर्ष 2017 से महाविद्यालय में आईक्यूएसी समन्वयक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। साथ ही वे रुसा के समन्वयक (2013), बीसीए के समन्वयक (2014) एवं प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक (वर्ष 2013) के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। वे महाविद्यालय के अर्थपाल (9 वर्ष), एनएसएस समन्वयक (15 वर्ष), क्रीड़ा परिषद् का अध्यक्ष (6 वर्ष) भी रहे हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2023 से एच. पी. एस. कॉलेज, निर्मली के विकास समिति के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भी हैं।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।