Search
Close this search box.

BNMU जेआरएफ बने विभीषण। कुलपति ने दी बधाई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

BNMU जेआरएफ बने विभीषण। कुलपति ने दी बधाई।

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के हिंदी विभाग में शोधार्थी विभीषण कुमार को ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) एनटीए की ओर से जून 2020 की राष्टीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) में जेआरएफ के रूप में सफलता प्राप्त की है। मधेपुरा जिलान्तर्गत बराही गांव निवासी विभीषण का परसेंटाइल स्कोर 97.2203 है।उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों एवं मित्रों को दिया है। मालूम हो कि वर्तमान में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेट- जेआरएफ का आयोजन करती है। इसके अंतर्गत हिंदी विषय की परीक्षा कोरोना काल व लॉकडाउन के कारण जून माह में ना होकर 13 नवम्बर, 2020 को आयोजित हुई थी। विभिषण को बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) आर. के. पी. रमण, हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, बीएनमुष्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन यादव, रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, माधव कुमार, अमरेश कुमार अमर, दिलीप कुमार दिल, कुणाल कुमार, रौशन कुमार रमन, लक्ष्मण कुमार, डॉ पूजा गुप्ता, विमल कुमार, राजदीप कुमार आदि ने बधाई दी हैं।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष