*आईक्यूएसी निदेशक ने पदभार ग्रहण किया*
विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने बुधवार को कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर के समक्ष आइक्यूएसी के निदेशक के रूप में योगदान दिया और तदुपरांत अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व निदेशक डॉ. मोहित कुमार घोष, डीएसडब्ल्यू डॉ. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, विकास पदाधिकारी ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डॉ. गजेन्द्र कुमार, शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अशोक कुमार, बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, सीनेटर डॉ. कमलेश प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, क्रीडा़ सचिव डॉ. मो. अबुल फजल, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे