अत्यावश्यक सूचना
———————————-
बीएनएमयू के सभी संकायाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की बैठक 16 अक्टूबर, 2023 (सोमवार) को अपराह्न 3:30 बजे से कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई है।
सोमवार को ही बैठक के पूर्व कुलपति पूर्वाह्न 11 बजे से अपने कार्यालय सभागार में शिक्षक प्रतिनिधियों, अपराह्न 12 बजे से कर्मचारी प्रतिनिधियों और अपराह्न 2 बजे से विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के समय अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. राजकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर एवं परीक्षा नियंत्रक शशिभूषण भी उपस्थित रहेंगे।
माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार
*सुधांशु शेखर*
उप कुलसचिव (स्थापना)