Search
Close this search box.

BNMU सम्मेलन में भाग लेंगे टीपी कालेज के तीन शिक्षक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सम्मेलन में भाग लेंगे टीपी कालेज के तीन शिक्षक

अर्थशास्त्र विभाग महिला महाविद्यालय, खगड़िया एवं अर्थशास्त्र विभाग श्यामलाल महाविद्यालय (इवनिंग) यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, द्वारा संयुक्त रूप से “फोरम फॉर इंटर डिसीप्लिनरी रिसर्च मेथड्स” के बैनर तले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के दो शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है।

अतः रविवार को महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, अतिथि व्याख्याता डॉ. राकेश कुमार भाग लेंगे। डॉ. शेखर ने बताया कि किसी भी देश के विकास में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अमेरिका, रूस, चीन, जापान, स्वीडन एवं सिंगापुर जैसे देशों के विकास में अनुसंधान प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह भी आवश्यकता महसूस किया जा रहा है कि यदि भारत को तीव्र विकास के पथ पर अग्रसारित होना है, तो अनुसंधान पर बल देना होगा। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। संयोजक डॉ. अनिल ठाकुर ने वर्तमान समय में अनुसंधान के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत “स्वीट स्पॉट” पर खड़ा है। शोध आज की मांग है। इसलिए हर क्षेत्र कृषि, विज्ञान, उद्योग, विनिर्माण, शिक्षा में शोध की आवश्यकता है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि खगड़िया जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

नव नालंदा महाविहार, नालंदा (सम विश्वविद्यालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।