SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

BNMU महिला वर्ग में केपी कॉलेज और पुरुष वर्ग में पार्वती साइंस कॉलेज फुटबॉल का चैम्पियन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*महिला वर्ग में केपी कॉलेज और पुरुष वर्ग में पार्वती साइंस कॉलेज फुटबॉल का चैम्पियन*

टी.पी.कॉलेज, मधेपुरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 के पुरुष वर्ग के फाइनल में पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा ने 2-1 से टीपी कॉलेज, मधेपुरा को हरा दिया। पहले हाफ में ही पार्वती साइंस कॉलेज ने 2-0 से बढ़त बना ली। हालाँकि दूसरे हाफ में टीपी कॉलेज ने 1 गोल करके वापसी की कोशिश की लेकिन अंतिम परिणाम पार्वती साइंस कॉलेज के पक्ष में ही गया।

जबकि महिला वर्ग का फाइनल केपी कॉलेज, मुरलीगंज बनाम टीपी कॉलेज, मधेपुरा खेला गया। जिसमें केपी कॉलेज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीपी कॉलेज को 3-0 से हरा दिया।

पूरी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए टीपी कॉलेज, मधेपुरा के महिला टीम की गोलकीपर शिवानी कुमारी और टीपी कॉलेज पुरूष टीम के फुटबॉलर अभिजीत को बेस्ट – 22 का अवार्ड दिया गया।

फाइनल मैच में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो(डॉ.) अशोक कुमार, केपी कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) अरविन्द कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें कप एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर चयनकर्ता डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. रामनरेश पासवान और रामकृष्ण यादव के साथ-साथ रेफरी राजकुमार, नीतीश, ब्रजेश, दिलीप और सुशांत को भी सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन बर्सर डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने किया।

पूरी प्रतियोगिता में ले. गुड्डू कुमार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. स्वर्णमणि, डॉ. मनोज यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार सुमन, डॉ. विजया कुमारी, पीटीआई नंदन कुमार भारती इत्यादि सक्रिय रहे।

Bnmu Samvad
Author: Bnmu Samvad

Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India

READ MORE