SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

BNMU मनोविज्ञान विभाग में संगोष्ठी का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संगोष्ठी का आयोजन

स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मंगलवार को मानव स्वास्थ्य में मनोविज्ञान की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर. पी. राजेश ने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य का बहुत अधिक महत्व है। शारीरिक एवं मानसिक रूप रूप से स्वस्थ रहने पर ही हम किसी कार्य को मनोयोगपूर्वक कर सकते हैं। इससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वास्थ व्यक्ति का सर्वोत्तम धन होता है। हम अनुशासित दिनचर्या, संयमित खानपान एवं नियमित व्यायाम के द्वारा अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में भागदौड़ एवं तनाव के कारण हमारा स्वास्थ्य खराब हो रहा है।

दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि संयम एवं परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं। यदि हम अपनी इंद्रियों पर संयम रखेंगे और अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक श्रम में तल्लीन रखेंगे, तो हम कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आधुनिक जीवनशैली का त्याग करें और योग एवं आयुर्वेद को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इसके पूर्व अतिथियों का अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ, डायरी एवं कलम से स्वागत किया गया।‌ इस अवसर पर पूर्णिमा कुमारी, शिवानी कुमारी, अर्जुन, आशीष, ममता, ब्यूटी कुमारी, सुधांशु कुमार पिंटू, रोशन परवीन, शमा परवीन, आइशा, अर्शी, सोनम, अनुपम अनुराग, आरती, कुमारी ब्यूटी, रजनीश कुमार रंजन आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका हॉल में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 47 शोधार्थियों को पीएच. डी. की उपाधि तथा 43 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया।