बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच मधुर और आत्मीयतापूर्ण संबंध होना चाहिए। शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीनेट के सदस्य विश्वविद्यालय के उत्कर्ष के लिए पूरे वर्ष सचेष्ट रहें। विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं बिहार में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए संकीर्ण भावनाओं से उपर उठकर सामूहिक रूप से प्रयत्न करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय की प्रगति होने पर बिहार और देश का विकास होगा।