Search
Close this search box.

BNMU बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिलका माँझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच मधुर और आत्मीयतापूर्ण संबंध होना चाहिए। शिक्षकों को बच्चों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीनेट के सदस्य विश्वविद्यालय के उत्कर्ष के लिए पूरे वर्ष सचेष्ट रहें। विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं बिहार में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए संकीर्ण भावनाओं से उपर उठकर सामूहिक रूप से प्रयत्न करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय की प्रगति होने पर बिहार और देश का विकास होगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।