SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

BNMU प्रोफेसर अमरनाथ : उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रोफेसर अमरनाथ : उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो…

——

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के प्रथम पूर्णकालिक कुलपति परम आदरणीय प्रो. (डॉ.) अमरनाथ सिन्हा का आज निधन हो गया। यह न केवल हमारे विश्वविद्यालय के लिए, वरन् संपूर्ण प्रदेश एवं राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

मैंने जून, 2017 में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में योगदान दिया है, उस समय से प्रोफेसर सिन्हा एक बार भी मधेपुरा नहीं आए। लेकिन इसके कुछ दिनों पूर्व सिंहेश्वर में आयोजित एक राष्ट्रीय सेमिनार में वे आए थे।

मुझे प्रोफेसर सिन्हा से पटना में कई बार मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। मैं उनसे आखिरी बार 26 मार्च, 2023 को मिला था। इस दिन भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रो. (डॉ.) रमेशचन्द्र सिन्हा की धर्मपत्नी डॉ. विजयश्री की स्मृति में जे. डी. वीमेंस कॉलेज, पटना में ‘शताब्दी वर्ष में भारत की आंतरिक एवं वैश्विक स्थित विषयक’ व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था।

प्रो. अमरनाथ ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि देश सामाजिक एवं राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ अलगाववादी ताकतें अपना षड्यंत्र कर रहे हैं। ऐसे में हम सबों को अपना राष्ट्र-धर्म निभाने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा था कि इतिहास रटने की चीज नहीं है। इतिहास से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हम परंपरा को जीएं, उसका अनुभव करें और उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता समाजसेवी-साहित्यकार एवं पूर्व सांसद (राज्यसभा) रवीन्द्र किशोर सिन्हा, मुख्य अतिथि आईसीपीआर के पूर्व सदस्य सचिव प्रो. (डॉ.) गोदावरीश मिश्र, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. एस. पी. शाही, पद्मश्री बिमल जैन, रामकृष्ण आश्रम, मुजफ्फरपुर के सचिव भावात्मानंद जी महाराज एवं आयोजन सचिव प्रोफेसर डॉ. वीणा अमृत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

खासबात यह रही कि मैं कार्यक्रम के पूर्व प्रोफेसर रमेशचंद्र सिन्हा सर की गाड़ी लेकर प्रोफेसर अमरनाथ बाबू के घर गया था। फिर उनको साथ लेकर कार्यक्रम स्थल (जे. डी. वीमेन्स कालेज) गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मैंने उसी गाड़ी से अमरनाथ बाबू को उनके घर पर छोड़ते हुए रमेश बाबू के घर गया था। आने-जाने के क्रम में उन्होंने हमसे ‘बीएनएमयू’ के बारे में काफी बातचीत की थी।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर अमरनाथ बाबू ने मेरे द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आयाम’ के लिए अपना एक अलेख ‘विवेकानंद का राष्ट्रवाद’ उपलब्ध कराया था, जो मेरे सेमिनार के ‘प्रोसीडिंग्स बुक’ में प्रकाशनाधीन है। उन्होंने मुझे अपनी हस्तलिपि में ‘बीएनएमयू’ से जुड़ा अपना एक आलेख भी उपलब्ध कराया है, जिसे आगे किसी उचित अवसर पर ऐतिहासिक धरोहर के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

बहरहाल प्रोफेसर अमरनाथ सिन्हा 87 वर्ष की उम्र में भी लगातार सक्रियता रहे और हमेशा अपनी विचारधारा से संबद्ध एवं आबद्ध रहे। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थे और समाज एवं राष्ट्रहित के मुद्दों पर खुलकर लिखते थे।

प्रोफेसर अमरनाथ अक्सर मेरे एवं हमारे विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य लोगों के पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहते थे और कई अवसरों पर वे स्वयं ही हमें फोन करके विश्वविद्यालय का हालचाल लेते रहते थे।

प्रोफेसर अमरनाथ के निधन से हमने एवं पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने अपना एक मार्गदर्शक एवं अभिभावक खो दिया है। आज वे सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं कार्य हमेशा हमारे साथ रहेंगे- “उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो! न जाने किस घड़ी में जिंदगी की शाम हो जाए!!”

सादर नमन! विनम्र श्रद्धांजलि!!

🙏🙏🙏🙏🙏

Bnmu Samvad
Author: Bnmu Samvad

Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India

READ MORE