नवगठित आईक्यूएसी की पहली बैठक पांच को
बीएनएमयू के नवगठित आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ अर्थात् इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) की पहली बैठक पांच सितंबर को अ. एक बजे से कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ कार्यालय में निर्धारित है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि निदेशक डॉ. नरेश कुमार सभी सदस्यों को बैठक की सूचना प्रेषित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आईक्यूएसी के सदस्यों में कुलपति के अलावा प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डॉ. गजेन्द्र कुमार, केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. आर. पी. राजेश के नाम शामिल हैं। साथ ही इसमें विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, वाणिज्य विभाग के डॉ. पी. एन. सिंह, वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार मल्लिक, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) डॉ. सुधांशु शेखर, जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव के नाम भी हैं। इसके अलावा सिंडिकेट की ओर से विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, शोधार्थी विभिषण कुमार, पूर्ववर्ती छात्र डॉ. मिथिलेश कुमार, शिक्षक डॉ. विमल सागर, उद्यमी प्रीति गोपाल, छात्र रंजन कुमार कुमार को भी शामिल किया गया है।