Search
Close this search box.

BNMU। हीरा की महत्ता…। सुधांशु शेखर। मधेपुरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हीरा की महत्ता…
=======
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (दर्शनशास्त्र) का परीक्षाफल दिसंबर 2016 में प्रकाशित किया गया और मैं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के लिए चयनित हुआ। यह सूचना मिलने पर मेरे एक परिचित प्राध्यापक ने मुझसे कहा कि जब मैं मधेपुरा जाऊँ, तो मैं सामान्य शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी हेमंत कुमार उर्फ हेमंत हीरा से अवश्य मिलूँ; क्योंकि उनके शब्दों में, “हीरा के पास विश्वविद्यालय की सभी समस्याओं का समाधान है।”

मैंने इस विश्वविद्यालय में अपने तीन वर्ष 9 माह के कार्यकाल में इस बात को बड़ी सिद्दत से महसूस किया। उन्हें नियमों-परिनियमों की काफी जानकारी थी और उन्हें तथ्यों एवं परिस्थितियों को अपने मनोनुकूल बनाने में महारथ था। खास बात यह कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, उसे वे बखूबी निभाते थे।

हीरा बाबू शुरू से ही मुझे अपना छोटा भाई मानते थे और हमेशा मुझे उचित सलाह देते थे। मैं भी समय- समय पर उनसे मिलकर या उन्हें फोन करके उनका मार्गदर्शन लेता था। वे मुझे अक्सर कहते थे अपना विनम्र व्यवहार बनाए रखिए और निरंतर ज्ञानार्जन कीजिए। यही आपकी असली पूंजी होगी। कुलपति बदलते रहेंगे और पद भी आते-जाते रहेगा। लेकिन व्यवहार कुशलता और कार्यदक्षता का महत्व हमेशा बना रहेगा।

इधर, जब मुझे उपकुलसचिव अकादमिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली, तो मेरी उनसे निकटता काफी बढ़ गई। दरअसल उन्हें भी प्रभारी, निकाय एवं प्राधिकार के रूप में हमारे अकादमिक शाखा में ही एक छोटी-सी जगह उपलब्ध कराई गई थी। वे बाहर बरामदे में बैठकर देर रात तक काम करते रहते थे और कम्यूटर ऑपरेटर को इस्ट्रक्शन देकर लिखाते रहते थे। मैं अंदर में बैठकर उनके मुखारविंद से विभिन्न नियमों-परिनियमों का भाष्य और बीच-बीच में विश्वविद्यालय के विभिन्न ‘देवी-देवताओं’ के गुण-कर्म पर टीका-टिप्पणी सुनकर अपना ज्ञानवर्धन करता था।

हीरा बाबू के रहने से हमारी शाखा में हमेशा रौनक बनी रहती थी। वे हमेशा किसी-न-किसी बात को लेकर हमारे अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान एवं मुझसे चर्चा करते थे और हमारे बीच अक्सर हँसी-मजाक भी होती थीं।

हीरा बाबू से हमें अकादमिक शाखा के अपने कार्यों में भी सहयोग मिलता था। गत वर्ष दूर्गा-पूजा एवं दीपावली की छुट्टी के बीच यहाँ के शोधार्थियों को 5 प्वाइंट सर्टिफिकेट वितरित करने में उनका सहयोग अविस्मरणीय है। साथ ही दिसंबर 2020 में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक के आयोजन में भी मुझे उनसे काफी मदद मिली।

मैं यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेख करना चाहता हूँ कि हीरा बाबू चाय के काफी शौकीन थे। उन्होंने अकादमी शाखा में चाय बनाने की सभी व्यवस्था कर रखी थी और हमें प्रत्येक दिन उनके हाथों की बनी चाय पीने मिलती थीं। हम उनके आग्रह को कभी भी टाल नहीं पाते थे। एक-दो बार तो उनके कहने पर मैंने सहर्ष बिना चीनी वाली फिकी चाय भी पी ली थीं।

यहाँ मैं विशेष रूप से हीरा बाबू से जुड़े अपने हालिया दो संस्मरण का जिक्र करना चाहता हूँ, जिससे यह लगता है कि उन्हें अपनी मृत्यु का पूर्वाभास हो गया था। एक दिन जब मैं जल्दबाजी में उनकी चाय पिए बिना ही जाने लगा, तो उन्होंने कहा, “सुधांशु बाबू पी लीजिए, जब तक हैं। हम चले जाएँगे, तो याद कीजिएगा।” इसी तरह एक दिन वे अकादमी शाखा में मेरे सहयोगी बिमल किशोर बिमल को उनका बकाया रूपया जबरन लौटाने लगे और हँसते हुए बोले, “बिमल कर्जा नय राखबौ। अब हमरा जाय के दिन नजदीक आए गेल छौ।”

हेमंत हीरा जी लंबे समय से अस्वस्थ थे। इसके बावजूद वे निरंतर कार्य करते रहे। उन्होंने डाक्टर द्वारा आराम करने की सलाह को भी ‘इग्नोर’ कर सीनेट की बैठक के आयोजन में मदद किया। वे सीनेट के अधिवेशन के लिए बनी लेखनी एवं कार्यालयी कार्य समिति के वरीय सदस्य थे, जिसके संयोजन की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी।

मुझे आज विशेषरूप से दो बातों का हमेशा के लिए मलाल रहेगा- एक, मुझे उनके ऐतिहासिक संस्मरणों को रिकार्ड करने या बीएनएमयू संवाद पर प्रसारित करने का अवसर नहीं मिल पाया। दो, उनके जीते जी अकादमिक शाखा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दूर नहीं हो पाया।

अंत में, मैं हेमंत हीरा जी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें।

सादर नमन।
– सुधांशु शेखर, जनसंपर्क पदाधिकारी एवं उप कुलसचिव अकादमिक, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।