Search
Close this search box.

BNMU। युवा संचार प्रतियोगिता के विजेताओं के उद्गार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नमस्कार।
मैं आरती गुप्ता हूँ। मैं बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा में स्नातक प्रथम खंड का छात्रा हूँ। मैंने नवंबर माह में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘युवा संचार’ में भाग लिया। मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे इस प्रतियोगिता में प्रमंडील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इसके लिए मैं बिहार एड्स नियंत्रण समिति, पटना और राष्ट्रीय सेवा योजना, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। हमें माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) राजीव कुमार मल्लिक, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार से काफी प्रोत्साहन मिला।

हमें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा अनुभव मिला। यह प्रतियोगिता काफी ज्ञानवर्धक रही। इसमें भाग लेकर हमें काफी नई-नई जानकारियां मिलीं। मेरे लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि मैंने इस प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर पर स्थान मिला। आगे हम कोशिश करेंगे और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

मैं आप सबों को यह बताना चाहती हूँ कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने ‘हम साथी हैं’ नामक एक ऐप बनाया है। हम सबों को इस ऐप को अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए। समिति ने इस ऐप को बनाकर युवाओं के लिए काफी बेहतर काम किया है। यह ऐप एड्स महामारी से संबंधित प्रश्नों को हल करने में काफी मददगार है, इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर हम एड्स से बचाव कर सकते हैं। साथ ही इससे जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलेगी।

नमस्कार।
मैं शाहीन बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा में स्नातक प्रथम खंड का छात्र हूँ। मुझे गत दिनों
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘युवा संचार’ में भाग लेने का मौका मिला।मैंने इसमें प्रमंडील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए मैं बिहार एड्स नियंत्रण समिति, पटना और राष्ट्रीय सेवा योजना, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का हृदय से आभारी हूँ। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमें माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) राजीव कुमार मल्लिक, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार ने प्रोत्साहित किया।

हमें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर काफी अच्छा लगा। यह प्रतियोगिता काफी कठिन थी और इसमें शामिल सभी प्रतिभागी काफी अच्छे थे। मुझे खुशी है कि मैंने इस प्रतियोगिता में एक उचित स्थान प्राप्त किया।

यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एक ऐप बनाया गया है। इसका नाम है ‘हम साथी हैं’, जिसको मैंने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। जो भी युवा हैं, उनको इस ऐप को जरुर डाउनलोड करना चाहिए। यह ऐप एड्स से संबंधित प्रश्नों को हल करने में काफी उपयोगी है और इससे जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलेगी।

मैं डाॅ. अमरेन्द्र कुमार बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा में कार्यक्रम पदाधिकारी हूँ। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे महाविद्यालय से स्नातक प्रथम खंड की छात्रा आरती गुप्ता और छात्र शाहीन ने नवंबर माह में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘युवा संचार’ में प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैं इसके लिए मैं बिहार एड्स नियंत्रण समिति, पटना और राष्ट्रीय सेवा योजना, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। हमें माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) राजीव कुमार मल्लिक से काफी प्रोत्साहन एवं सहयोग मिला।

युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं निरंतर होते रहनी चाहिए।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE