BNMU। मिलकर जीतेंगे कोरोना से जंग : कुलपति

  1. बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. राम किशोर प्रसाद रमण ने कोरोनाकाल में सक्रिय सेवा दे रहे कोरोनावारियर्स और स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे व्यक्तियों एवं संस्थाओं की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि ये लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर दूसरों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। कोरोनावारियर्स के रूप में डाक्टर एवं अन्य चिकित्साकर्मी, पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मी, पत्रकारिता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के कार्य अत्यंत ही चुनौतीपूर्ण हैं। साथ ही कई लोग स्वेच्छापूर्वक विभिन्न रूपों में लोगों की सहायता एवं सेवा करने में लगे हैं। इन सबों की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है।

कुलपति ने कहा है कि कोविड-19 के दूसरे वेब का कहर पहले से भी अधिक भयावह है। इस दौरान विशेषरूप से ससमय ऑक्सीजन सिलिंडर, एंबुलेंस, रेमडेसिविर दवाई, टीका एवं अन्य आवश्यक चीजों की आपूर्ति एक चुनौती बन गई है। ऐसे में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई व्यक्ति एवं संस्थाएँ देवदूत बनकर लोगों की सहायता करने को आगे आई हैं। भारत में केंद्र सरकार एवं बिहार सहित सभी राज्यों की सरकारें और प्रशासनिक महकमा अपने स्तर से कोरोना संकट से मुकाबले के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मधेपुरा में भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अलावा हमारे विश्वविद्यालय में सक्रिय छात्र-युवा संगठनों तथा एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों और विशेषरूप से सांस्कृतिक उन्नयन हेतु समर्पित प्रांगण रंगमंच, ॠंगि ऋषि सेवा मिशन, लायंस क्लब आदि द्वारा भी लोगों की सहायता एवं सेवा की जा रही है। ये संस्थाएँ एवं संगठन जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर एवं अन्य आवश्यक सामग्रियाँ, दवाएं तथा भोजन आदि उपलब्ध करा रही हैं।

कुलपति ने कहा कि हम सबों को मिलकर कोरोना संकट का सामना करना है। हमें साहस, धैर्य एवं विवेक से काम लेते हुए कोरोना से जंग जीतना है। इसलिए सभी अपना एवं अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और जहाँ तक संभव हो सके जरूरतमंदों की मदद करें।

कुलपति ने कहा कि हमें याद रहे कि विपदा की घड़ी में व्यक्तिगत एवं सामाजिक अनुशासन ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच होता है और परहेज हमेशा इलाज से बेहतर रहता है। अतः
सभी लोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी दिशानिर्देशों (एसओपी) का शत-प्रतिशत पालन करें। सभी लोग नियमित रूप से साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें और हमेशा मास्क का प्रयोग करें। साथ ही बेवजह घरों से नहीं निकलें और एक-दूसरे से भौतिक दूरी (सोशल/ फिज़िकल डिस्टेंशिंग) बनाए रखें।

कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सहित पूरे राज्य-राष्ट्र एवं विश्व के सभी लोगों के स्वस्थ, प्रसन्न एवं मंगलमय जीवन की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही कोरोना हारेगा और मानवता की जीत होगी।