Search
Close this search box.

BNMU। कुलपति की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी 10 फरवरी को डाॅ. मदन मोहन सभागार, पटना में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श हेतु कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण की अध्यक्षता में एक बैठक केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में विशेष रूप से विश्वविद्यालय अंतर्गत स्थापना, बजट, राज्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, केंद्रीय योजना (रूसा), महाविद्यालयों का संबंधन, वित्तरहित महाविद्यालयों को अनुदान, माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका/अवमाननावाद एवं अन्य से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों इन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया है।इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार यादव, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, अकादमिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, बीएओ डॉ. एम. एस. पाठक, डॉ. नरेश कुमार, ललन प्रसाद अद्री, डॉ. मोहित कुमार घोष, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. गजेन्द्र कुमार, डॉ. अबुल फजल, डॉ. दीनानाथ मेहता, डाॅ. अभय कुमार, डाॅ. एस. के. पोद्दार, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. सुधांशु शेखर, डाॅ. राजेश्वर राय, डाॅ. विनोद कुमार यादव, कमल किशोर, रीतेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

READ MORE