Search
Close this search box.

BNLU समाज-परिवर्तन का दर्शन विषय संवाद 24 सितंबर, 2022 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*संवाद आज*

दर्शनशास्त्र विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा के तत्वावधान में टीपी कॉलेज, मधेपुरा में गुरुवार को पू. 10:45 बजे से ‘समाज- परिवर्तन का दर्शन’ विषयक ऑनलाइन-ऑफलाइन संवाद का आयोजन किया गया है। आयोजन सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसमें दर्शन परिषद्, बिहार की अध्यक्षा सह दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना की पूर्व अध्यक्षा डॉ. पूनम सिंह मुख्य वक्ता और अखिल भारतीय दर्शन परिषद् के अध्यक्ष प्रो. जटाशंकर (प्रयागराज) मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीपीआर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र सिन्हा करेंगे। अतिथियों का स्वागत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे और धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष शोभाकांत कुमार करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् (आईसीपीआर) नई दिल्ली के स्टडी सर्किल योजनान्तर्गत आयोजित है। इसके तहत अप्रैल 2022) में सांस्कृतिक स्वराज (डॉ. रमेशचन्द्र सिन्हा, नई दिल्ली), मई में गीता का दर्शन (प्रो. जटाशंकर, यह प्रयागराज), जून में मानवता के लिए (प्रो. एन. पी. तिवारी), जुलाई में भारतीय दर्शन में जीवन-प्रबंधन (प्रो. इंदु पांडेय खंडुरी) और अगस्त में प्रौद्योगिकी और समाज (डॉ. आलोक टंडन) विषयक संवाद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। छठ संवाद गुरुवार को आयोजित है।

READ MORE