बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मातृ शिशु कल्याण केन्द्र परिसर, मंगल तालाब, पटना सिटी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आधुनिक ब्लड बैंक भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग इस ब्लड बैंक के साथ अपना भावनात्मक संबंध स्थापित करें तथा इसके निर्माण एवं संचालन में सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्य बनकर इसकी गतिविधियों से जुड़ने को कहा।