Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन, पटना के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। 

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन, पटना के राजेन्द्र मंडप में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मराठी एक विशिष्ट समाज नहीं, बल्कि एक वृत्ति है। महाराष्ट्र सर्वदृष्टि से सम्पन्न राज्य है, जहाँ की ज्ञान-परंपरा, संत-परंपरा, इतिहास, संगीत आदि अत्यन्त समृद्ध हैं। यह राज्य औद्योगिक दृष्टि से भी सम्पन्न है।

राज्यपाल ने कहा कि बिहार में रहनेवाले महाराष्ट्र के लोग इस राज्य के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। बिहार के लोगों में अपनापन की भावना है और दूसरे राज्यों के लोगों को यहाँ आकर लगता है कि वे बिहार के ही हैं।